सिवान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से केवाईपी सेंटर में आग लग गई। अगलगी में 50 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई है। घटना दारौंदा प्रखंड मुख्यालय में स्थित KYP सेंटर की है। प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड कार्यालय के ठीक सामने सेंटर के बाहर लगे बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से पहले आग लगी। आग धीरे- धीरे पूरे केंद्र के अंदर फैलने लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे पूरा सेंटर धू-धू कर जलने लगा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन की टीम को दी। इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग की टीम को दी। मौके पर पहुंची टीम ने आग बुझाना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। घटना में केवाईपी सेंटर पूरी तरीके से जल गया है।