सिवान में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के सिवान स्थित आवास तथा कार्यालय और पटना आवास पर निगरानी की छह सदस्यीय टीम ने शुक्रवार की सुबह से लेकर शाम तक छापेमारी किया था। जिसमें करीब 90 लाख नगद और 1 करोड़ 88 लाख 92 हजार 970 की संपत्ति का खुलासा किया है। साथ ही 87 लाख 8 हजार 54 रूपया का प्रत्यानुपातिक धनार्जन का कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। इसकों लेकर निगरानी डीएसपी अभय कुमार रंजन ने छापेमारी के बाद विज्ञप्ति जारी किया है। इसमें सिवान कार्यालय की तलाशी में 2 लाख 22 हजार 500 रुपये, सिवान स्थित आवास की तलाशी में 11 लाख 85 हजार तथा पटना स्थित आवास की तलाशी के क्रम में 2 लाख ननगद रुपया बरामद हुआ है। इसके अलावा अचल संपत्ति में ग्रेटर नोएडा में 4 फ्लैट, औरंगाबाद में 5 भू-खण्ड, पटना में 1 फ्लैट एवं दो भू-खण्ड जिसका लगभग मूल्य एक करोड़ 88 लाख 92 हजार नौ सौ सत्तर रुपया तथा 7 बैंक खातों में जमा शेष राशि 88 लाख 88 हजार दो सौ चौदह रुपया है।