हसनपुरा(सीवान) प्रखंड के हसनपुरा स्थित सीएचसी पर शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 27 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच किया गया। यह जांच एमओआईसी डॉ अभय कुमार के नेतृत्व में व डॉ माहे क़ायनात के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान अस्पताल पहुंची दर्जनों गर्भवती महिलाओं का एलटी असलम फारूकी द्वारा शुगर का लेबल, ब्लड की मात्रा, एचआईवी की जाँच, बॉडी वेट आदि की जांच की गई। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक, मुजफ्फर सिवानी, के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।