।सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन ताजपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को सिसवन बाजार के समीप बाईक से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल व्यक्ति सिसवन गांव निवासी रत्नेश सिंह हैं।वहीं सिसवन रघुनाथपुर मार्ग पर भागर गांव के समीप एक व्यक्ति बाईक के धक्के से घायल हो गया।घायल भागर गांव निवासी रविप्रकाश प्रसाद है।दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।