सिवान: बीपीएससी द्वारा आयोजित फेज 2 के शिक्षक भर्ती परीक्षा की समय में अचानक हुए बदलाव से सिवान में अभ्यर्थी काफी परेशान दिखे। सिवान जिला भर में परीक्षा हेतु कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। आज 8 दिसंबर को पहले दिन 15 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा होना था। 10 दिसंबर तक इस सिवान में परीक्षा होगा। जहां सुबह से ही परीक्षार्थी जुटने लगे थे। परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से शुरू होनी थी इसके लिए 11:00 बजे तक अंतिम प्रवेश का समय निर्धारित किया गया था। मौसम में अचानक हुए बदलाव और देरी से चल रही ट्रेन के चलते परीक्षा समय में बदलाव किया गया है। लेकिन अचानक परीक्षा समय में बदलाव की सूचना के बाद शिक्षक अभ्यर्थी काफी परेशान दिखे। अब यह परीक्षा 2.30 बजे से शुरू होगी जिसके लि केंद्र में 12:00 से प्रवेश शुरू होगा।जिसके बाद परीक्षार्थी आकर्षित हो गए हैं।