सिवान: नौतन पुलिस ने शराब के नशे में धुत एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया। वह शराब पीकर हंगामा कर रहा था। बता दे की थाना क्षेत्र के पचलखी गांव निवासी एक शराबी सेमरिया गंगा मोड़ के पास हंगामा कर रहा था। आसपास के लोगों एवं दुकानदारों ने पहले तो इसे नजरअंदाज किया लेकिन शराबी का उत्पात जब ज्यादा बढ़ गया तो लोगों ने उसे मना किया, मना करने के बावजूद भी शराबी हंगामा करता रहा तो तंग आकर लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी। वहीं नौतन थाने के एसआई प्रमोद दास ने हंगामा कर रहे शराबी को हिरासत में लेकर ब्रिथ एनेलाइजर से उसकी जांच की। तो शराब पीने की पुष्टि पर जेल भेज दिया।