रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाईयों को लेकर सिवान जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को मार्च तक निरस्त कर दिया गया है। कई ट्रेनों को सप्ताह में तीन दिन चलाने का भी फैसला लिया गया है। यही कारण है कि खासकर दिल्ली और पंजाब जाने वाली यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। मालूम हो कि जिन ट्रेनों को पूर्ण रूप से निरस्त कर दिया गया है इनमें सीतामढ़ी आंनद बिहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस, बरौनी अम्बाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस शामिल है। इस रूट की सबसे पुरानी ट्रेनों में शुमार लिच्छवी एक्सप्रेस 2 मार्च तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस, कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।