गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी केनरा बैंक से पैसे निकासी कर घर जा रहे वृद्ध से उच्चको ने 25 हजार रुपये छिनने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में धर्मपुर निवासी रामाशंकर प्रसाद ने गुठनी थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराया है. उन्होंने दिए गए आवेदन में बताया है कि सोमवार को गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित केनरा बैंक से ₹25000 निकासी कर घर आ रहे थे तभी बैंक परिसर में ही अज्ञात चोरों ने पैसे छीन कर फरार हो गए. वही इस संबंध में थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर FIRदर्ज कर ली गई है चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.