सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा से सोमवार पचास हजार रुपये निकाल घर लौट रही महिला से अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। सिसवन थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव निवासी कमलेश राम की पत्नी रेशमा देवी सोमवार की दोपहर बैंक से पचास हजार रुपये निकालकर घर लौट रही थी कि बैंक से ही उसके पीछे तीन युवक लग गए व बैंक से महज 20 मीटर की दूरी पर उसे हथियार का भय दिखा पचास हजार रुपए लूट लिए व गंगपुर सिसवन की तरफ भाग निकले। पीड़ित ने इसकी सूचना सिसवन थाने को दी है।