सिवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के कल्याणपुर गांव के जामदार मांझी की मौत पटना PMCH में इलाज के दौरान हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जामदार मांझी के पाटीदारी में 5 दिन पहले बारात आई थी उसी में गांव के कुछ राजपूत जाति के दबंगों के जरिए मारपीट किया गया. उसके खिलाफ में FIR हुआ केश उठाने के लिए 1 दिसंबर की शाम को राजपूत जाति के गुंडों के जरिए जामदार मांझी को बाजार से जाते समय पकड़कर बुरी तरह से पिटाई किया गया. उसके बाद उनको सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति गंभीर देख कर डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया. इलाज के दरम्यान ही रविवार को उनकी मौत हो गई . वही आज 9:00 बजे सुबह दाहसंस्कार किया गया. वही इस घटना के बाद भाकपा माले नेताओं और कार्यकर्ताओं और नेताओं में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है.