सिवान जिले के दरौदा थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सैकड़ों लीटर शराब बरामद किया गया है. वही शराब धंधेबाजव पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही घर छोड़कर फरार हो गया. इस थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रामचन्द्र गांव स्थित गुड्डू यादव के दालान से 299 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. वही शराब तस्कर भागने में सफल रहा. शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मध् निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर रही है.