सिसवन थाना क्षेत्र के उवधी गांव में पुरानी रंजीश को लेकर रविवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए है. सभी घायलों को आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जा रही है. घायलो की पहचान एक पक्ष से राहुल कुमार यादव अभिमन्यु कुमार यादव तथा दूसरे पक्ष से बिंदा देवी, धनु प्रसाद तथा मनु प्रसाद के रूप में हुई है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया इस मामले की जानकारी हुई है पुलिस जांच पड़ताल कर जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई करेगी.