सिवान जिले के मैरवा नगर के मेन रोड स्तिथ केनरा बैंक के समीप उच्चको ने झपट्टा मारकर एक अधेड़ से 25 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. घटना शनिवार को लगभग 12 बजे की बतायी जा रही है. रुपये छिनतई के बाद अधेड़ के होश उड़ गया. पीड़ित विशनपुरा गांव के गोरख सिंह है. इस मामले में उसने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. बताया जाता है कि पंजाब नेशनल बैंक से गोरख सिंह 25 हजार की निकासी कर थैले में रखकर गांव जा रहे थे इसी दौरान केनरा बैंक के समीप दो बाइक पर सवार चार की संख्या में उच्चको ने एक अधेड़ से 25 हजार रुपये झपट्टा मारकर छीन कर एक बाइक सवार गुठनी मोड़ तो दूसरा बाइक सवार मिसकरही के तरफ फरार हो गये. वहीं इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.