सिवान जिले के मैरवा में पुलिस की सुस्ती के चलते आये दिन चोरो का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस प्रसाशन के खिलाफ लोगो मे नाराजगी है। इसी कड़ी में मैरवा के मिसकरहि मुहल्ले में शुक्रवार की बीती रात एक बंद मकान से चोरो ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया है। वही पीड़ित तबसुम खातून ने इस मामले में थाना में आवेदन दी है। उसने बताया कि मेरे पिताजी का इंतकाल हो जाने के बाद पूरा परिवार गोरखपुर गये थे। जैसे ही शुक्रवार की बीती रात घर पहुंचे तो देखा कि दो कमरों का ताला टूटा हुआ है। और पेटी ,बक्शे में रखे कैश एक लाख रुपये और एक लाख का जेवरात गायब था। उसने पुलिस प्रसाशन से मामले की जांच करते हुए समान की बरामदगी की गुहार लगायी है। बता दे कि मिसकरही मुहल्ले के तबसुम खातून की बेटी के शादी तीन माह बाद थी। इसको लेकर उसने एक एक रुपये इकठ्ठा कर गहना और समान खरीद कर रखी थी। लेकिन चोरो ने एक झटके में ही सारा सामान को खाली कर दिया।