हसनपुरा। एमएच नगर थाने के प्रशिक्षु दारोगा गौतम कुमार ने दलबल के साथ गुरुवार की बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर अरंडा गांव में शराब धंधेबाजों के यहां छापेमारी की। वही छापेमारी की भनक लगते ही शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा। इस दौरान पुलिस ने उक्त गांव निवासी बैद्यनाथ चौधरी के घर के पास से लाल रंग के एक ग्लेमर बाइक सहित 38 पीस यूपी निर्मित 8 पीएम 180 एमएल के विदेशी शराब बरामद किया है। वही प्रशिक्षु दरोगा श्री कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अरंडा निवासी बैजनाथ चौधरी द्वारा शराब की खरीद-बिक्री उक्त स्थल पर किया जा रहा है। जहां पुलिस ने त्वरित कर्रवाई करते हुए बाइक सहित विदेशी शराब को जब्त किया गया। लेकिन धंधेबाज अंधेरा फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है। वही फरार धंधेबाज व बाइक पर उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार धंधेबाज को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।