सिवान: दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुदींपुर से पुलिस ने छापेमारी कर लूट मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना पुलिस ने कांड संख्या 163/2023 के तहत दर्ज प्राथमिकी पर किया है। थानेदार प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के रुकुदींपुर गांव निवासी चंदन कुमार गिरि को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बता दें हो कि मांझी- बरौनी मुख्य मार्ग के थाना क्षेत्र के रंगरौली गांव के समीप 31 मई को दिनदहाड़े बदमाशों ने चाकू एवं हथियार के बल पर कैमरा मैन से कैमरा सेट छीन लिया था। जिसमे पीड़ित छपरा जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के चरवां गांव निवासी आशुतोष कुमार ठाकुर 31 मई को सारण जिले के जनता बाजार से कैमरा सेट लेकर बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में रंगरौली गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बाइक रोक कर पिस्टल एवं चाकू के बल पर कैमरा सेट जबरन छीन लिया था । जिसमें पीड़ित ने अज्ञात तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।