सिवान व्यवहार न्यायालय में सेवारत युवा अधिवक्ता उमेश कुमार श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन की सूचना मिलने पर कोर्ट परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि अधिवक्ता उमेश श्रीवास्तव कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और इलाज के क्रम में हृदय गति रुकने के कारण उनका निधन हो गया। प्रातः 8 बजे के आसपास उनके निधन की सूचना प्राप्त हुई और पुष्टि होने के पश्चात परंपरा का निर्वहन करते हुए अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा। उनके निधन को लेकर संघ भवन में संघ अध्यक्ष शंभूदत्त शुक्ला की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में उपस्थित संघ सचिव प्रेम कुमार सिंह एवं अन्य वरीय अधिवक्ताओं ने युवा अधिवक्ता उमेश कुमार श्रीवास्तव के मृदुल स्वभाव पर चर्चा की और कहा कि मात्र 19 साल सेवा में रहने के पश्चात वे हम लोगों को अलविदा कह गए हैं। यह काफी दुखद है। इस दौरान दो मिनट मौन रखने के पश्चात शोकसभा समाप्त हो गई।