बिहार में सर्द के मौसम में दस्तक दे दिया है। सर्द मौसम में कुहासा ने अब अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। कुहासे को लेकर रेलवे प्रशासन के द्वारा सिवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही साथ कई ट्रेनों को प्रतिदिन के बदले साप्ताहिक शेड्यूल कर दिया गया है। इसमें सीतामढ़ी से आनंद विहार तक जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेसअप और डाउन 29 फरवरी तक निरस्त किया जा चुका है। जयनगर से अमृतसर तक जाने वाली शहीद एक्सप्रेस अप और डाउन ट्रेन 5 दिसंबर से लेकर 29 फरवरी तक, कामाख्या से लेकर आनंद विहार तक की जाने वाली अप और डाउन दोनों 3 दिसंबर से लेकर 2 मार्च तक निरस्त रहेगी। जबकि पाटलिपुत्र लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और बुधवार को निरस्त रहेगी।