सिवान महादेव ओपी क्षेत्र के हकाम हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के पीछे 11 मार्च को नर्स कांति देवी की हत्या कर अपराधियों ने शव को फेंक दिया था। इस मामले में सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी थी लेकिन एक अभियुक्त अभी भी फरार चल रहा था। लंबे समय से गिरफ्तारी नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा था। जिसको ध्यान में रखते हुए एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने आगे की कार्रवाई के लिए आदेश दिया। महादेव ओपी प्रभारी कुंदन पांडेय अपनी टीम के साथ अभियुक्त के घर गोपालगंज पहुंच कर इस्तेहार चिपकाया। अभियुक्त की पहचान गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के पेरौना गांव निवासी बाबूलाल शर्मा का पुत्र रोहित शर्मा के रूप में हुआ है। इस मामले में महादेव ओपी प्रभारी कुंदन पांडे ने बताया कि नर्स कांति देवी की हत्या कर अपराधियों ने हाइवे के किनारे फेंक दिया था। हालांकि जांच के दौरान सभी आरोपियों की पहचान हो गई थी। एक आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।