सिवान में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं रहा हैं. मानो पुलीस प्रशासन पर अपराधी भारी पड़ते दिख रहे हैं. फिर एक बार महराजगंज में अपराधियों का तांडव देखने को मिला जहां अकाशी मोड़ के समीप अपराधियों ने बारात से लौट रहे पिता पुत्र पर गोली चला दी. जिसमें रामचंद्रपुर गांव निवासी विजय कुमार के 32वर्षीय पुत्र चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल स्थिति में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल इलाज के भेजा गया . जहां डाक्टर मुकेश कुमार की देख रेखा मे प्रथमिक इलाज के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. घायल ने बताया कि बलिया कोठी पिता के साथ बरात गए। बरात से लौटने के दौरान बुधवार की सुबह बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.