दरौदा थाना क्षेत्र की मांझी बरौली मुख्य पथ पर रंगोली गांव के समीप 31 में को कैमरा लूट मामले में एक बदमाश को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में सूत्रों का कहना था का गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है गिरफ्तार और गोपी की पहचान थाना क्षेत्र के रूकडीपुरा निवासी चंदन कुमार गिरी के रूप में हुई थी इस समय बताया गया की 31 में को थाना क्षेत्र रंगोली गांव के में मांझी बरौली मुख्य पद पर दिन धरे बदमाशों ने चाकू के भाय दिखाकर कैमरा सेट छीन ली थी और खराब हो गए थे