सिवान नगर थाना क्षेत्र स्थित सदर अस्पताल के परिसर से चोरों ने युवक की बाइक चोरी कर ली। पीड़ित बाइक मालिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल निवासी श्रीकांत कुमार है। पीड़ित ने बताया कि बह सदर अस्पताल में इलाज कराने आया था तथा यक्ष्मा केंद्र के बाहर बाइक लगाकर अंदर गया और तुरंत लौटा तो देखा कि मेरी बाइक नहीं है। काफी खोजबीन किया लेकिन बाइक का पता नहीं चल सका। इस मामले को लेकर पीड़ित ने आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है।