सिवान जिले के हुसैनगंज के थाना पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग के क्रम में कुख्यात अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधकर्मी नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी सुदर्शन प्रसाद का पुत्र किशन कुमार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बाइक से लोडेड देशी पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ जा रहा था, तभी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया. और पूछताछ के बाद न्याय हिरासत में जेल भेज दिया.