दरौदा थाना क्षेत्र के सामना बिगहा निवासी मोहन राम के पुत्र अशर्फी एवं उर्फ राजू कुमार राम की हत्या कर शवको गांव के समीप चिमनी के समीप फेंकने के मामले में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था की मृत्यु के पिता मोहन रामथाना में एफआईआर दर्ज कराया है 10 फिर में मोहन राम ने कहा कि उनका लड़का आसक्ति एवं राजू प्रत्येक दिन की तरह शनिवार को भी सुबह 8:00 बजे अलमुनिया के दुकान पर काम करने के लिए दौड़ता गया था देर शाम तक घर ने लौटा तो काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई आता पता नहीं चला