सिवान: जिला से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जिला के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रभारी पदाधिकारी सह अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव की स्कॉर्पियो को एक बोलेरो ने टक्कर मार दी। हालांकि गनीमत यह रही की वह बाल बाल बच गए हैं। घटना के संबंध में बताया गया कि सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी मीटिंग के लिए पटना जा रहे थे। इस दौरान गोरेयाकोठी के सिसई गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो ने टक्कर मार दिया। जिसे उनकी स्कॉर्पियो कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि टक्कर मारने वाली वाहन को पुलिस ने जप्त कर लिया है।