सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के शितलपुरा गांव में बीती रात अचानक झोपड़ीनुमा मकान में आग लगने से एक लाख नगद रुपये सहित बेटी की शादी के लिए रखा समान जलकर राख हो गया . इस घटना में पीड़ित परिवार बाल बाल बच गया . स्थानीय लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया . तबतक पूरा समान को आग ने राख कर दिया . पीड़ित बिहारी सिंह बताया जाता है . उनकी पत्नी ने बताया कि रात को खाना खाकर सब लोग सोये हुए थे . किसी ने झोपड़ीनुमा मकान में आग लगाकर फरार हो गया . आग लगने से बेटी की शादी के लिए रखा गया एक लाख नगद रुपये , तीन बोरा धान , कृषि के लिए रखा गया 40 किलो पाइप , आटा समेत अन्य समान जलकर राख गया . एक सप्ताह के बाद बेटी की शादी है . घटना के बाद पूरा परिवार का रो - रो कर बुरा हाल बना हुआ है