सिवान के बड़हरिया अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व विभाग के निर्देशानुसार सभी भू - स्वामियों को अपने जमीन की कायम जमाबंदी से आधार और मोबाइल से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसको लेकर जल्द से जल्द सभी भू - स्वामियों से आधार सीडिंग का कार्य पूरा करवा लेने को कहा गया है। इस दौरान अंचलाधिकारी ने बताया कि प्रखंड सह अंचल क्षेत्र में ने जमाबंदी रैयतों का आधार सीडिंग और मोबाइल से लिंक किया जाना है। इस संबंध में अंचल अधिकारी ने बताया कि जमीन मालिकों को अपना आधार एवं मोबाइल नंबर को राजस्व कार्यालय में जमा कराकर आधार सीडिंग का कार्य किया जाना है। ताकि भविष्य में जमीन से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। आधार सीडिंग कराने को लेकर भू - स्वामियों को मालगुजारी रशीद और आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ मोबाइल नंबर को लेकर राजस्व कर्मचारी के पास पहुंचकर अपना - अपना आधार सीडिंग कराना होगा।