सिसवन सिवान।सिसवन थाना क्षेत्र के चटया गांव के समीप डूबे हुए लड़के की एनडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को तलाश की। बताते चले की छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र जई छपरा घाट पर जैतिया पांडे टोला का एक किशोर सरयु नदी में रविवार को डूब गया था। सरयु नदी में डूबे किशोर की पहचान मटियार पँचायत के वार्ड 7 के सदस्य व जैंतिया पांडे टोला निवासी सुशील कुमार पाण्डेय उर्फ नीतेश पाण्डेय के पुत्र श्रेयांस पाण्डेय 13 वर्ष के रूप में की गई हैं।