सिवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सोंधानी पंचायत के मीरा टोला के वार्ड नंबर 13 के कादिर मियां के घर में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस के सिलिंडर से रिसाव के कारण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने पहुंच कर मिट्टी आदि डाल कर आग पर काबू पाया। इससे पहले आग अपना तांडव दिखाते हुए घर के अंदर की सभी संपति को राख बना दिया। आग लगने से कपड़ा, अनाज, कुछ जरूरी कागजात तथा बीस हजार रुपया नगद सहित अन्य दूसरे समान भी जल गया। सीओ रंधीर कुमार ने बताया कि हल्का कर्मचारी को आगलगी की घटना की जांच का निर्देश दिया गया है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर करवाई की जाएगी.