गुठनी प्रखंड क्षेत्र के गोहरूआ गांव के समीप मंगलवार को दो बाइको की भीषण टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वही दोनों बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घायल दोनों युवकों को आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल दोनों युवकों की पहचान बिहारी बुजुर्ग निवासी विक्की कुमार शाह तथा बिहारी खुर्द निवासी दीवान यादव के रूप में हुई है.