पुर्णिया में बीते दिन एक डॉक्टर के साथ मारपीट की गई थी और उनके क्लीनिक में तोड़फोड़ की गई थी. इसके विरोध में आईएमए के अह्वान पर मंगलवार को सिवान सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक दिवसीय हड़ताल किया. सर्वसम्मती से डॉक्टरों के एकदिवसीय हड़ताल पर जाने से अस्पताल में आए मरीजों को भारी परेशान उठानी पड़ी. बता दे की 17 नवंबर को पूर्णिया के लाइन बाजार में डॉ राजेश कुमार पासवान के साथ मारपीट की गई थी और उनके क्लीनिक मे तोड़ फोड़ की गई थी. इसके विरोध में आईएमए के आवाहन पर राज्यव्यापी हड़ताल का आयोजन किया गया था.