सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन लोहार टोली गांव में जमीन विवाद में महिला को जान से मारने की धमकी मिली है। इसको लेकर लोहार टोली निवासी पीड़ित महिला सावित्री देवी पति गुड्ड शर्मा ने थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़िता के अनुसार वह अपने दरवाजे के सामने बैठी थी। तभी दर्जनों लोग आकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिये। उन लोगों कहना था कि यहां से चले जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। इसको लेकर पीड़ित महिला ने नौतन लोहार टोली गांव निवासी मृत्युंजय शर्मा , रंजन शर्मा, विश्वकर्मा शर्मा एवं रिंकू तिवारी सहित चार लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए दर्जनों अन्य लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।