सिवान में एक 14 वर्षीय किशोर के ऊपर पेड़ की टहनी गिरने से मौत हो गई. मृतक दरौंदा थाना क्षेत्र के मर्दापुर गांव का रहने वाला रमेश प्रसाद का 14 वर्षीय पुत्र राजन कुमार उर्फ अरुण बताया जा रहा है.पीड़ित परिजनों ने बताया कि आज राजन सब्जी लेकर बेचने के लिए दरौंदा थाना क्षेत्र के कुशवाहा मोड़ पर जा रहा था । इसी दौरान महाराजगंज - पैगंबरपुर मुख्य मार्ग पर कुशवाहा मोड़ के पास कुछ लोग सड़क के किनारे लगे पेड़ को काट रहे थे । किशोर जैसे ही इस रास्ते से गुजरा तभी पेड़ की डाल किशोर के ऊपर गिर गई । पेड़ काट रहे लोग घटना होने के बाद वहां से फरार हो गया । स्थानीय लोगों ने राजन को आनन - फानन में उठाकर • महाराजगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया , जहां से डॉक्टरों ने तुरंत सीवान सदर अस्पताल में रेफर कर दिया । सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना के बाद परिजनों में मचा कोहराम मच गया है।वही दरौंदा थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि इस संबंध में अभी किसी ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।