सिवान जिले के असांव थाना क्षेत्र के दुदही टोला में आपसी विवाद में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने मंगलवार को दोनो पक्षों से 24 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दुदही टोला में 11 नवंबर को जमकर मारपीट हुई थी. इस मामले में एक पक्ष से गौतम यादव ने आवेदन देकर 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है तो वहीं दूसरे पक्ष से मकसूदन यादव ने आवेदन देकर 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.