सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में शराब के नशे में धुत युवक ने जमकर उत्पात मचाते हुए मारपीट कर एक बच्चे को घायल कर दिया है। मारपीट की सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया अजय भास्कर चौहान मौके पर पहुंचकर घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहा एक कि हालत नाजुक होने पर चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में घायल मनीष कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। उसने स्वामीनाथ सिंह, सुमित सिंह, सुजीत सिंह को आरोपित किया है। उसने बताया कि सुमित सिंह शराब के नशे में धुत होकर मेरे दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे। जब इसका विरोध किया तो सुमित सिंह और उनके परिजन मारपीट कर घायल कर दिये। पीड़ित ने पुलिस से इस मामले की जांच कर कानूनी करवाई करने की गुहार लगाया है।