सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी विश्वास सिंह के पुत्र जय सिंह और छोटे सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है, मृतक का शव गांव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. वहीं परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है. बता दे की मृतक मर्दापुर में हार्डवेयर की दुकान चलाता था वहीं शनिवार की देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे थे । इसी दौरान आलापुर गांव में एजीएस स्कूल के पास बुलेट सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गोली मारकर फरार हो गए. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देख गोरखपुर रेफर कर दिया वहीं गोरखपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर आज मृतक का शव गांव पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया गया. वह इस घटना के बाद व्यवसाईयों में दशक का माहौल है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.