रसोइया संघ अपने नौ सूत्री मांगों को लेकर 7 दिनो से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर है. जिसको लेकर दरौली, बसंतपुर बड़हरिया प्रखंड के भलूवाडा स्कूल में संघ के सदस्यों ने स्कूल पहुंच कर रसोइया को मध्यान भोजन बनाने से मना करने पर स्कूल के प्रधान शिक्षक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जिंदा जलाने की बात कही है. शिक्षको के द्वारा रसोइया के साथ गलत बरताव करने पर स्वतंत्र समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद गोंड ने इस घटना की कड़ी निंदा किया है. इसके साथ ही जिला प्रसाशन से इस मामले में जांच कर कानूनी कार्यवाई करने की मांग किया है. उन्होंने कहा कि सबको अपना हक मांगने का अधिकार है. लेकिन प्रधान शिक्षको के द्वारा रसोइयों के साथ जबरन डरा धमका कर मध्यान भोजन बनवाना या उनके साथ अभद्र व्यवहार करना इसको बर्दाश्त नही किया जायेगा.