सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के बनशक्ति माई मंदिर के समीप स्थित मां बनशक्ति माई ग्रामीण वितरण गैस एजेंसी से शनिवार को हुए लूट मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का उद्वेदन कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया है. थाना पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूट गए लैपटॉप, नगद रुपया,अग्नेयास्त्र,गोली के साथ घटना में शामिल 02 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधकर्मी सारण जिला के निवासी है.