सीवान में दुकान से लौटने के दौरान हार्डवेयर व्यवसाई के सीने में अपराधियों ने गोली मार दी. घायल बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी विश्वास सिंह के पुत्र जय सिंह हैं. जो मर्दापुर में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. शनिवार की देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे थे । इसी दौरान आलापुर गांव में एजीएस स्कूल के पास बुलेट सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गोली मारकर फरार हो गए. घायल को सड़क पर पड़ा देख स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद रविवार को डॉक्टरो ने गोरखपुर रेफर कर दिया. वही आज एसपी शैलेश कुमार सिंह ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है । जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.