एक तरफ सिवान समेत पूरे बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू की गई है वहीं दूसरी तरफ धड़ले से उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब की सप्लाई की जा रही है. हालांकि पुलिस इसमें कामयाब भी हो रही है लेकिन सिवान में पूर्ण शराबबंदी नहीं दिख रही है ताजा मामला सिवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र का है जहां भीखपुर से पुलिस ने तीन स्कॉर्पियो शराब बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 5 लाख के ऊपर की बताई जा रही है. शराब की मात्रा 708 लीटर विदेशी जबकि 495 लीटर देसी शराब बताई जा रही है. वहीं तस्कर पुलिस की आने की भनक लगते ही शराब की वाहन छोड़कर फरार हो गए. वही पुलिस वाहन नंबर के आधार पर शराब तस्करो पकड़ने के लिए छानबीन कर रही है.