सिवान जिले के नवीगंज अप थाना क्षेत्र के छोटेलाल प्रसाद और मिंटू कुमार को शुक्रवार की रात मदारपुर बाजार से घर लौट के क्रम में लखनऊ के मिस्टर अहमद मोहन मियां समिति बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया था इसकी सूचना मिलते भाजपा सांसद पहुंचे तथा उनका हाल-चाल जाना को फोन कर मामले की जांच कर अपराधियों को शीघ्र पकड़ने की बात कही।