सीवान में अज्ञात अपराधियों ने 10 लाख रूपए रंगदारी नहीं देने पर एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया है. साथ ही बीच बचाव करने आए दो और लोगों को अपराधियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया है. घटना सीवान जिला के लकड़ी नवीगंज ओपी क्षेत्र के मदारपुर बाजार की है । बीते एक सप्ताह पहले अज्ञात अपराधियों ने खवासपुर के रहने वाले 60 वर्षीय छोटेलाल साह से 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी । जिसे नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी भी दिया था । शुक्रवार की रात करीब 8.30 बजे छोटेलाल अपने घर के अन्य दो सदस्यों के साथ घर के समान की खरीददारी करने के लिए मदारपुर बाजार गए थे । तभी एक अपराधी मुंह को गमछा से बाँधे छोटेलाल साह के पास पहुंचा और रंगदारी की माग करने लगा । जब छोटेलाल साह ने कहा की आखिर मैं किस बात का पैसा दूँ तो अपराधी बोला की 5 लाख ही दे दो नहीं तो मार देंगे । जब छोटेलाल साह ने इसका विरोध किया तब तक वहाँ करीब 6 की संख्या में अपराधी पहुंच गए और चाकू से हमला कर दिया, जिसमें छोटेलाल साह, विनय कुमार मिंटू कुमार घायल हो गए. वही इस मामले में पीड़ित ने शनिवार को थाना में आवेदन दिया है.