सिवान में दव पीजी कॉलेज की एक एमएससी की छात्रा खुद का ही अपहरण करने की कहानी राज अपने मोबाइल से पिता को 7 लख रुपए की फिरौती देने की डिमांड करती पिता ने पुलिस में जाकर इसकी जानकारी दी लोकेशन के आधार पर लड़की को पुलिस ने एक किराए के कमरे से बरामद कर लिया पुलिस ने बताया कि लड़की जिस जगह से बरामद की गई उसे कमरे को पहले दिन पहले किराए पर ले रखा था तथा खुद के मोबाइल से पिता को एसएमएस की लड़की मानसिक रूप से ग्रस्त है तथा मामले की ओर छानबीन जारी है।