सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव निवासी हवाला कारोबार का मास्टरमाइंड राज कुमार की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में उसके पिता मनिंदर शर्मा, भाई राम कुमार और माता संगीता देवी को घर से गिरफ्तार जेल भेज दिया. बता दें की हवाला कारोबार की लेनदेन के मामले की भनक लगने पर बीते जून माह में ब्रह्मस्थान गांव निवासी हरेंद्र सिंह के मकान पर छापेमारी की थी. जिसमे हवाला कारोबार से जुड़े तीन लोग को पुलिस ने नगद, हथियार, मोबाइल सिम कार्ड, लैपटाप, स्वीप मशीन, आधार कार्ड सहित अन्य सामना के साथ गिरफ्तार किया था. इस दौरान छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर परिवार वालों ने हमला कर दिया था। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.