सीवान जिले के मैरवा व नौतन के व्यवसायियों से रंगदारी मांगकर दहशत फैलाने वाले नीतीश गैंग के तीसरे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पचरुखी के सुपौली गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के सुपौली गांव के व्यास यादव के 25 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से रंगदारी मांगने वाले सिम को बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियो से पूछताछ कर रही है। तथा इस घटना के मुख्य सरगना को पुलिस तलाश में जुट गयी है। पुलिस ने मुख्य सरगना को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की दावा कर रही है। आपको बताते चले कि मैरवा और नौतन के व्यवसायियों से रंगदारी मांगने और दहशत फैलाने के लिए अपराधियो द्वारा फायरिंग किये जाने के बाद व्यवसायियों में काफी आक्रोश व्याप्त था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने घटना के 15 दिन बाद दो अपराधियो को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। उसके अगले दिन तीसरे अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मुख्य सरगना की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।