सिवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सरेया श्रीकांत निवासी रविंद्र सिंह की पत्नी फूलपति देवी मारपीट कर गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लेने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई है . अपने दिए गए आवेदन में पीड़िता फूल पति देवी ने आरोप लगाया है कि 23 अक्टूबर को अपराह्न 1 बजे अपने दरवाजे पर थी. इतने में गांव के ब्रिज किशोर पंडित तथा दिनेश पंडित आए और गली गलौज करते हुए मारपीट कर गले से मंगलसूत्र छीन लिया. इसके बाद उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.