सिवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकी हाता में आपसी विवाद को लेकर बदमाशों ने एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल युवक की पहचान त्रिलोकी हाता गांव निवासी चंचल पांडेय के रुप में की गई है। जिसके बाद घायल को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। जहा से चिकित्सकों ने हालात की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि युवक बाजार से घर आ रहा था इस दौरान रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।