सिवान जिला मुख्यालय समेत तमाम प्रखंडों में रविवार सुबह करीब 7 बजकर 24 मीनट के करीब लोग नींद से जगे ही थे, तभी अचानक धरती हिलने से लोगों को भूकंप का एहसास हुआ. धरती हिलने के एहसास के बाद बिल्डिंग और मकानों में रहने वाले लोग बाहर खुले मैदान में निकल आए. बताया गया है कि भूकंप का केंद्र नेपाल में काठमांडू के निकट रहा. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 बताई जा रही. बताया जाता है कि सुबह में 7.24 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. महज कुछ सेकेंड के लिए ही धरती हिलने से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया. हालांकि प्रारंभिक सूचना के अनुसार कहीं से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.