बिहार राज्य के सिवान जिला से आंबे, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि सिवान पुलिस को वाहन चोरी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सिवान जिला के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के ग्राम दरोगाहाता से चोरी के एक स्कॉर्पियो एवं एक बोलेरो बरामद किया गया है। इस संबंध में ओपी थानाध्यक्ष ने बताया कि लगातार जिले में हो रहे वाहन चोरी को लेकर पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही है इसी बीच सूचना मिली कि चोरी के एक स्कॉर्पियो और एक बोलेरो लावारिस हालत में सड़क किनारे खड़ी है वहीं पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को थाने लाई जहां जांच के दौरान चोरी की वाहन होने की बात बताई जा रही है।