बिहार राज्य के सिवान जिला से आंबे , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के शिवधारी मोड़ स्थित आभूषण व्यवसायी से 5 लाख रुपये फोन पर रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। वही इस मामले में शुक्रवार को पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी विश्वकर्मा कुमार ने बड़हरिया थाना में आवेदन देकर जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि गुरुवार की रात एक कॉल आया जिसमें बदमाशों ने हमसे 5 लाख रुपए रंगदारी की मांग की। वही नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी है। उसका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। वही इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच की जा रही है।